विद्यालय में 9 वीं स्तर तक की शिक्षा के लिये समुचित व्यवस्था है। 14 कक्षों का विशाल भवन, खेलकूद के लिये प्रांगण, आधुनिक उपकरणों तथा साज-सज्जा से युक्त विषयों की प्रयोगशाला, पुस्तकालय ,एवं वाचनालय, विभिन्न विषयों के अध्यापन हेतु प्रथक कक्ष, सभा कक्ष, विस्तृत एवं सुरम्य क्रीडा स्थल सुनिर्मित प्रांगण, इस संस्था की अपनी शोभा है।
इस विद्यालय में शिक्षण उद्देश्यों के लिये 14 कक्ष हैं। सभी कक्षों की स्थिति ठीक है और छात्राओं के लिये फर्नीचर एवं पंखों का समुचित प्रबन्ध है । । विद्यालय के सभी कक्ष सीसीटीवी युक्त है । इसमें गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के लिये अन्य कक्ष हैं। विद्यालय में प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिकाओं के लिये अलग कक्ष है। विद्यालय में पक्की चाहरदीवारी है। विद्यालय में विद्युत एवं जनरेटरकी समुचित व्यवस्था है। विद्यालय में पुरुष और महिला शौचालय अलग अलग है। विद्यालय में एक पुस्तकालय है और इसके पुस्तकालय में 1000से अधिक पुस्तकें हैं।
वर्तमान में छात्राओं की संख्या लगभग 250 है | विद्यालय में शिक्षा का माध्यम हिंदी है।
विद्यालया में शैक्षणिक सत्र अप्रैल से मार्च तक रहता है।
विद्यालय प्रांगण में ही खेलकूद का प्रबंध है । विकलांग बच्चों के लिये कक्षाओं तक पहुंचने के लिये विद्यालयमें रैंप की व्यवस्था है | विद्यालयमें मध्याह्न भोजन की व्यवस्था सरकारी नियमानुसार रहती है।
Rules :
• विद्यालय में फोन रखना वर्जित है |
• किसी ऐसे अभ्यर्थी को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जा,गा जिसे अनुशासन समिति द्वारा दुर्व्यवहारतथा विद्यालय के किसी शिक्षक या कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार का दोषी पाया गया हो
• विद्यालय में प्रतिदिन परिचय.पत्र लाना अनिवार्य होगा |
• निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित ना होने पर प्रवेशार्थी का प्रवेश अधिकार समाप्त हो जा,गा | प्रवेश के समय जाति प्रमाण पत्र, टी० सी० ,वं आधार कार्ड की प्रतिलिपि लाना अनिवार्य है |
• किसी भीछात्र.छात्रा का कार्य व आचरण संतोषजनक ना होने पर विद्यालय के अनुशासन के प्रावधानों के अनुसार विद्यालय से किसी भी समय निकाला जा सकता है |
• प्रवेश के समय अपना फोटो लाना अति आवश्यक है |
• विद्यालय में सभीछात्रों को विद्यालय की वेशभूषा में आना अति आवश्यक है |