"The roots of education are bitter, but the fruit is sweet."
-Aristotle
शहीद विजय सिंह पथिक सरस्वती विद्या मंदिर , कुट्टी, भोपुरा, गाज़ियाबाद ,की वैबसाइट
www.nagarnigamkuttibhopura.in
सबके समक्ष प्रस्तुत करते हुए अत्यन्त हर्ष की अनुभूति हो रही है |
विद्यालय तथा उससे संबंधित बहुत से विभागीय नियमों का ज्ञान अभिभावकों को होना आवश्यक है,जिससे वे अपने बच्चों को प्रेरित करें कि विद्यालय नियमों का वह पूरी तरह पालन करते हुये, नित नूतन सफलताओं की ओर अग्रसर हो | सभी छात्राएँ अपनी कक्षाओं में प्रारंभ से ही अनुशासन में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी मेहनत और परिश्रम से करें जिससे हमारी छात्राएँ जनपद में ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर भी अपना स्थान बनायेँ और विद्यालय के आसपास के वातावरण को भी पूर्ण हरा भरा बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें | इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यालय वेबसाइट पब्लिश की गई है तथा इसमें यथासंभव सभी आवश्यक नियमों, उप नियमों एवं जरूरी सूचनाओं का समावेश किया गया है |
विद्यालय की वैबसाइट www.nagarnigamkuttibhopura.in ऐसा दर्पण है जिसमें विद्यालय की समस्त गतिविधियाँ, छात्राओं के कार्य-कलाप ,एवं उपलब्धियाँ प्रतिबिम्बित होती है। यह विद्यार्थियों की उत्कृष्ट सृजनात्मकता का ,एक परिचय है।
सुश्री सीमा श्रीवास्तव
प्रधानाचार्य . शहीद विजय सिंह पथिक सरस्वती विद्या मंदिर , कुट्टी, भोपुरा, गाज़ियाबाद